Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति की ओर कुछ कदम, यूं हाथ

प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति की ओर कुछ कदम,
यूं हाथ पे हाथ रखकर मूकदर्शक कब तक बने रहेंगे हम ??

पतले प्लास्टिक के कूड़े से दुनिया अतिशय दुःखी है ।
कुड़ा कम करने की कोशिशों में ध्यान नहीं है ।।

रोज़मर्रा में हम धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे ।
पर्यावरण के साथ जीवमात्र से भी खिलवाड़ कर रहे ।।

दिनचर्या में परिवर्तन कर हम इस पे काम शुरु तो करें ।
ये तो नालायकी कि हम दिखती हुई मक्खी निकले ।।

प्लास्टिक की टोकरी में ला रहे अब हम फल सब्जियां ।
घर से बोतल में पेयजल ले जाना दशक पूर्व शुरू किया ।।

ताजा मीठा नमकीन भी घर के डिब्बों ले आने लगे ।
पैक्ड बासी खाद्यान्न से आरोग्य व प्रदूषण दोनों बचाने लगे  ।।

दूध थैली के पर्याय भी ढूंढ़ना चाहिये ।
हरेक ने प्रदूषण निजात पे विचार-अमल करना चाहिये ।।

अनवरत...

आवेश हिंदुस्तानी 8.03.2022

©Ashok Mangal #environment 
#AaveshVaani 
#plasticpollution
प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति की ओर कुछ कदम,
यूं हाथ पे हाथ रखकर मूकदर्शक कब तक बने रहेंगे हम ??

पतले प्लास्टिक के कूड़े से दुनिया अतिशय दुःखी है ।
कुड़ा कम करने की कोशिशों में ध्यान नहीं है ।।

रोज़मर्रा में हम धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे ।
पर्यावरण के साथ जीवमात्र से भी खिलवाड़ कर रहे ।।

दिनचर्या में परिवर्तन कर हम इस पे काम शुरु तो करें ।
ये तो नालायकी कि हम दिखती हुई मक्खी निकले ।।

प्लास्टिक की टोकरी में ला रहे अब हम फल सब्जियां ।
घर से बोतल में पेयजल ले जाना दशक पूर्व शुरू किया ।।

ताजा मीठा नमकीन भी घर के डिब्बों ले आने लगे ।
पैक्ड बासी खाद्यान्न से आरोग्य व प्रदूषण दोनों बचाने लगे  ।।

दूध थैली के पर्याय भी ढूंढ़ना चाहिये ।
हरेक ने प्रदूषण निजात पे विचार-अमल करना चाहिये ।।

अनवरत...

आवेश हिंदुस्तानी 8.03.2022

©Ashok Mangal #environment 
#AaveshVaani 
#plasticpollution
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator