Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुले आसमान को मुट्ठी में भर लूं थोड़ा बादलों से गु

खुले आसमान को मुट्ठी में भर लूं
थोड़ा बादलों से गुफ्तगू कर लूं
कभी हाथी,कभी घोड़ा तो कभी
परियों जैसे नये नये रुप धर लूं
तो कभी काला बादल बन मैं धरती पर बरस लूं
चल जिंदगी तुझे फिर से मैं जी लूं
कभी बन चिड़िया आसमान की सैर ही कर लूं
तो कभी पेड़ों की ऊंची टहनी
पर बैठ दुनियां का नजारा देख लूं
चल जिंदगी तुझे फिर से मैं जी लूं
दोनों बांहों में अपने हिस्से की खुशियां भर लूं 
गम को अपने कदमों के निशान मैं कर लूं
चल जिंदगी तुझे फिर से मैं जी लूं

©Garima Srivastava #sadak#nojoto#shayari#poetry#jazbaatbygarima#intagram