अक्सर याद आती है तुम्हारी वो बातें, मेरे दिल को भाती है,तुम्हारी वो बातें! अक्सर करती हूं,खुद से तुम्हारी ही बातें, तुम्हारे बिना रह जाती है,अधूरी ये बातें! मुझे कितना सताती है,तुम्हारी वो बातें, मुस्कुरा देती हूं,याद कर तुम्हारी वो बातें! हर बात में शामिल होती है,तुम्हारी वो बातें, शायरी में लिखा करती हूं,तुम्हारी वो बातें! कभी रुला जाती है,आकर तुम्हारी वो बातें, कभी हंसाती है,आकर तुम्हारी वो बातें! Srashti kakodiya..✍💞 #वो_बातें#वो_यादें#हिंदी#nojoto