एक बात मुझे एक फूल कह गया पड़ा था धूल में मुझसे कह गया, हैं महक जबतक तुझमें दुनिया तुझे सीने से लगयेगी, अपने जुल्फों में संवारेगी अपने होठों से लगाएगी, मुरझा जब तू झुक जायेगी तू कूड़े में फैक दी जाऐगी, तू पैरों तले लोगो के कुचल दी जाएगी, काम जबतक तू आयेगी साथ तबतक तू पाएगी।।। एक बात मुझे एक फूल कह गया।। #NojotoQuote एक बात मुझे,एक फूल कह गया #nojotohindi #kavita #poetry #babuwabol