Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर तुझे लगता है कि तू इस दुनिया से हार मान चुका

अगर तुझे लगता है कि 
तू इस दुनिया से हार मान चुका है तो 
तू रुक मत .....
 जा  ......आईने के सामने
 और उस सामने वाले शख्स से 
नजर से नजर मिला के पूछ .... 
क्या तू हार चुका है। 
अगर उसकी आंखें झुकती है
 तेरे सामने तो तू हार चुका है। 
लेकिन अगर झुकी नहीं और
 उसकी आंखों मेें तुझे कुछ नमी सी नजर आती है।
 तो ये शख्स इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाला। 
और जो नमी उसकी आखों मेें नजर आ रही है। 
यह एक नए फलदार वृक्ष को जन्म देने वाला है। 
जिसके फल काफी मीठे और रसीले होंगे। #Do_not_give_up__
अगर तुझे लगता है कि 
तू इस दुनिया से हार मान चुका है तो 
तू रुक मत .....
 जा  ......आईने के सामने
 और उस सामने वाले शख्स से 
नजर से नजर मिला के पूछ .... 
क्या तू हार चुका है। 
अगर उसकी आंखें झुकती है
 तेरे सामने तो तू हार चुका है। 
लेकिन अगर झुकी नहीं और
 उसकी आंखों मेें तुझे कुछ नमी सी नजर आती है।
 तो ये शख्स इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाला। 
और जो नमी उसकी आखों मेें नजर आ रही है। 
यह एक नए फलदार वृक्ष को जन्म देने वाला है। 
जिसके फल काफी मीठे और रसीले होंगे। #Do_not_give_up__