Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनको भेजा है निमंत्रण, एक बार फिर से आने का। एक

उनको भेजा है निमंत्रण,
 एक बार फिर से आने का।

एक आख़री प्रयास ,
दिल की दूरियां मिटाने का।

हमको अफसोस निहायत हैं,
उनके दिल को दुखाने का।

मांग के माफियां,कर रहे
हैं इंतज़ार, उनके मुस्कुराने का।

एक आखरी प्रयास,
 दिल की दूरियां मिटाने का।

©Anuj Ray
  #एक_कदम_और