हर किसी ने यहां दिल दुखाने का ठेका ले रखा है, जिसे देखो यहां कोई ना कोई सिकायत लिए बैठा, कोई यहां अपना दुखड़ा रोते मिलता है, मैं या तु ही नहीं मेरे दोस्त इस जहां में , हर कोई किसी ना किसी बजह से परेशान है, क्यों तू ही रोता पागलों की तरह, तेरी परेशानियों का दुखड़ा, छोड़ दे रोना और सोच ठंडे दिमाग से, कोई परेशानी नहीं इस जहां में, जिसका हल तेरे पास ना हो ।। #Our_happiness #quote #poetry #thoughts #linsbyheart #hearttouching #happiness #happylines #motivation Neeraj Bakle (neer✍🏻) Suman Zaniyan