Nojoto: Largest Storytelling Platform

Good evening quotes in Hindi आसमान की लाली पर कुछ

Good evening quotes in Hindi आसमान की लाली पर कुछ अरमान लिखते हैं,
सुनहरे किरणों से मुस्कुराहट को फरमान लिखते हैं,
चलो आज शाम लिखते हैं।
धुँधले परिवेश में,
पिढ़ियों का संगम दिखलाता यह शाम,
ढलते अवशेषों से,
जज़बात को संभालना सिखलाता यह शाम,
थका हुआ समय जब चबूतरे पर बैठा,
निहार रहा हो खेलती हुई  ज़िंदगी को ऐंठा,
काया का रूप जब कभी अंत लाएगा,
जिंदगी के दरवाजे पर काल दस्तक दे जाए गा,
पगडंडि पर दूर बैठी उसकी परछाई,
इन्तजार करती सुकून का होकर तनहाई,
लेकर संदेशा जब शाम है आता,
हो कर निरास दिन ढलता ही जाता,
शांत से माहौल में जब चंचल सी चांदनी,
पवित्र कर शाम को जब गाती है रागनी,
शिशकी ले करवट बदलता है प्राण,
ममता की आँचल में ठलता है शाम,
अब,
खिलती हुई रात में कुछ सपने परिक्षते हैं, 
काली कलम से सफेद चंद्रिका पर,
लाल शाम लिखते हैं.......
चलो आज श्याम सी सुंदर शाम लिखते हैं.............

©Rashmi Ranjan #twistedooze
Good evening quotes in Hindi आसमान की लाली पर कुछ अरमान लिखते हैं,
सुनहरे किरणों से मुस्कुराहट को फरमान लिखते हैं,
चलो आज शाम लिखते हैं।
धुँधले परिवेश में,
पिढ़ियों का संगम दिखलाता यह शाम,
ढलते अवशेषों से,
जज़बात को संभालना सिखलाता यह शाम,
थका हुआ समय जब चबूतरे पर बैठा,
निहार रहा हो खेलती हुई  ज़िंदगी को ऐंठा,
काया का रूप जब कभी अंत लाएगा,
जिंदगी के दरवाजे पर काल दस्तक दे जाए गा,
पगडंडि पर दूर बैठी उसकी परछाई,
इन्तजार करती सुकून का होकर तनहाई,
लेकर संदेशा जब शाम है आता,
हो कर निरास दिन ढलता ही जाता,
शांत से माहौल में जब चंचल सी चांदनी,
पवित्र कर शाम को जब गाती है रागनी,
शिशकी ले करवट बदलता है प्राण,
ममता की आँचल में ठलता है शाम,
अब,
खिलती हुई रात में कुछ सपने परिक्षते हैं, 
काली कलम से सफेद चंद्रिका पर,
लाल शाम लिखते हैं.......
चलो आज श्याम सी सुंदर शाम लिखते हैं.............

©Rashmi Ranjan #twistedooze