Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बहुत ख़ूबसूरती से कही गई ख़ूबसूरत बातें भी

White बहुत ख़ूबसूरती से कही गई ख़ूबसूरत बातें भी 
कभी-कभी दिल को तीर की तरह चुभ जाती हैं ।

फ़िर यही खूबसूरत सी बातें 
बहुत सी बातों का एहसास दिला देती हैं दिल को
 और बहुत सी गुज़री हुई बातें याद आ जाती हैं । 

ज़िंदगी भी गुज़ारती है कुछ ऐसे हादसों से कि 
ज़रूरी, ज़रूरत और लोगों की ज़िंदगी में हमारी अहमियत 
ये सारे ही फ़र्क़ फ़िर हमें ये ज़िंदगी ही समझा जाती है ।

जैसे इक लंबे अर्से से देख रहे थे हसीन ख़्वाब कोई और 
अचानक से, एक ही पल में गहरी नींद टूट जाती है और 
हक़ीक़त की दुनिया में ये आँखें खुल जाती हैं ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#baatein #Zindagi  #mohabbat  
#nojotohindi 
#Quotes 
#9nov
White बहुत ख़ूबसूरती से कही गई ख़ूबसूरत बातें भी 
कभी-कभी दिल को तीर की तरह चुभ जाती हैं ।

फ़िर यही खूबसूरत सी बातें 
बहुत सी बातों का एहसास दिला देती हैं दिल को
 और बहुत सी गुज़री हुई बातें याद आ जाती हैं । 

ज़िंदगी भी गुज़ारती है कुछ ऐसे हादसों से कि 
ज़रूरी, ज़रूरत और लोगों की ज़िंदगी में हमारी अहमियत 
ये सारे ही फ़र्क़ फ़िर हमें ये ज़िंदगी ही समझा जाती है ।

जैसे इक लंबे अर्से से देख रहे थे हसीन ख़्वाब कोई और 
अचानक से, एक ही पल में गहरी नींद टूट जाती है और 
हक़ीक़त की दुनिया में ये आँखें खुल जाती हैं ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#baatein #Zindagi  #mohabbat  
#nojotohindi 
#Quotes 
#9nov