Nojoto: Largest Storytelling Platform

अन्न का हर एक दाना है वरदान अन्न का हर एक दाना है

अन्न का हर एक दाना है वरदान अन्न का हर एक दाना है वरदान,
जो किसान ने किया है प्रदान।।
धूप में जलकर,बारिश में भीगकर,
एक-एक दाना का किया है निर्माण।।
हर कोई महत्व नहीं है करता इनका,
जबकि दाने-दाने पर लिखा खाने वाला का नाम।।
पत्थर को पूजने से है बेहतर,
दें किसान को साथ और सम्मान।।
फसल लगाएं और उनको मिले सही दाम,
ताकि हम ले सकें स्वच्छ जलपान।।
न करें यू अन्न का अपमान,
न जाने कितने भूखें रह जाते है बच्चे और जवान।।
करें अन्न का मान और अगर रह,
जाएं बाकि तो कभी गरीबों में कर दें दान।।
क्योंकि कभी कभी अन्नदाता भी,
हो जाते हैं भूख से परेशान
अन्न का हर एक दाना है वरदान,
धरा पर इसका होना चाहिए मान।।
अन्नदाता का धरा पर होना चाहिए सम्मान।।
         तंडुला राज आनंद

©Tandula Raj Anand (Poetess) #nojotohindishayari #nojotoenglishquotes #nojorofilm
#Nojotostories 
#NojotoSinging 
#nojotopoerty 
##followme,like,share, comment and support me
#अन्नदाताकामान होना चाहिए,
#Tandula Raj anand with you
अन्न का हर एक दाना है वरदान अन्न का हर एक दाना है वरदान,
जो किसान ने किया है प्रदान।।
धूप में जलकर,बारिश में भीगकर,
एक-एक दाना का किया है निर्माण।।
हर कोई महत्व नहीं है करता इनका,
जबकि दाने-दाने पर लिखा खाने वाला का नाम।।
पत्थर को पूजने से है बेहतर,
दें किसान को साथ और सम्मान।।
फसल लगाएं और उनको मिले सही दाम,
ताकि हम ले सकें स्वच्छ जलपान।।
न करें यू अन्न का अपमान,
न जाने कितने भूखें रह जाते है बच्चे और जवान।।
करें अन्न का मान और अगर रह,
जाएं बाकि तो कभी गरीबों में कर दें दान।।
क्योंकि कभी कभी अन्नदाता भी,
हो जाते हैं भूख से परेशान
अन्न का हर एक दाना है वरदान,
धरा पर इसका होना चाहिए मान।।
अन्नदाता का धरा पर होना चाहिए सम्मान।।
         तंडुला राज आनंद

©Tandula Raj Anand (Poetess) #nojotohindishayari #nojotoenglishquotes #nojorofilm
#Nojotostories 
#NojotoSinging 
#nojotopoerty 
##followme,like,share, comment and support me
#अन्नदाताकामान होना चाहिए,
#Tandula Raj anand with you
tandularajanand8178

Poetess-TR

Growing Creator