मैं मंदिर में जाकर विनती करूँ, या करूंँ मस्जिद में फ़रियाद चर्च में जाकर प्रे करूँ, या फिर करूँ गुरूद्वारे में अरदास भगवान मिलेंगे किस रूप में मुझे, कैसे करूँ मैं उन्हें याद कोई मिला दे मुझे उस भगवान से, जो बसता है दूर कहीं आकाश 🎀 Challenge-188 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 दो पंक्तियाँ, चार पंक्तियाँ या फिर 30 शब्दों में अपनी रचना लिखिए। 🎀 Font छोटा रखिए ताकि वालपेपर खराब न हो।