मेरी बेवफाइयाँ प्यार होता है कैसे, हम तो नादान थे इससे तुमसे मिले तो जाना प्यार होता है ऐसे हमें तो मालूम ही ना था, कैसे इज़हार करे हम तुम्ही से तो सीखा ऐसे इकरार करे हम ना होइ कोई तकरार थी, फिर क्यों ख़फ़ा दिखते हो तुम शायर हो शायद, तभी मुझे हर दफा लिखते हो लिख कर मेरी बेवफाइयाँ, मुझे बेवफा लिखते हो ✍️pankeet #geet #nojoto #mystories #nojotofamily