Nojoto: Largest Storytelling Platform

#राधेराधेबोलो #जयकन्हैयालालकी #शुभकामनाएँ #श्रीकृ

#राधेराधेबोलो #जयकन्हैयालालकी  #शुभकामनाएँ #श्रीकृष्णजन्माष्टमी #सुन्दरप्रसंग #माखनचोरीका....  

माखनचोर नटखट श्री कृष्ण को रंगे हाथों पकड़ने के लिये एक ग्वालिन ने एक अनोखी जुगत भिड़ाई।
उसने माखन की मटकी के साथ एक घंटी बाँध दी कि जैसे ही बाल कृष्ण माखन-मटकी को हाथ लगायेगा,घंटी बज उठेगी और मैं उसे रंगे हाथों पकड़ लूँगी।
बाल कृष्ण अपने सखाओं के साथ दबे पाँव घर में घुसे।
श्री दामा की दृष्टि तुरन्त घंटी पर पड़ गई और उन्होंने बाल कृष्ण को संकेत किया।
बाल कृष्ण ने सभी को निश्चिंत रहने का संकेत करते हुये, घंटी से फुसफसाते हुये कहा
"""देखो घंटी, हम माखन चुरायेंगे, तुम बिल्कुल मत बजना..."""

#राधेराधेबोलो #जयकन्हैयालालकी #शुभकामनाएँ #श्रीकृष्णजन्माष्टमी #सुन्दरप्रसंग #माखनचोरीका.... माखनचोर नटखट श्री कृष्ण को रंगे हाथों पकड़ने के लिये एक ग्वालिन ने एक अनोखी जुगत भिड़ाई। उसने माखन की मटकी के साथ एक घंटी बाँध दी कि जैसे ही बाल कृष्ण माखन-मटकी को हाथ लगायेगा,घंटी बज उठेगी और मैं उसे रंगे हाथों पकड़ लूँगी। बाल कृष्ण अपने सखाओं के साथ दबे पाँव घर में घुसे। श्री दामा की दृष्टि तुरन्त घंटी पर पड़ गई और उन्होंने बाल कृष्ण को संकेत किया। बाल कृष्ण ने सभी को निश्चिंत रहने का संकेत करते हुये, घंटी से फुसफसाते हुये कहा """देखो घंटी, हम माखन चुरायेंगे, तुम बिल्कुल मत बजना..."""

76 Views