Nojoto: Largest Storytelling Platform

विद्या विना कुछ नहीं विद्या ही संसार है। जो ज्ञान

विद्या विना कुछ नहीं विद्या ही संसार है।
 जो ज्ञान का है भरा वही तो बलवान हैं..|
जो छीन से ना छीन सके वही तो ज्ञान है। 
विद्या विना कुछ नहीं विद्या ही संसार है। 
देवी के देन है विद्या ऐसे ना तुम मुंह मोरो 
जो मांगे से ना मिल सके, वही गुरु का देन है। 
विद्या विना कुछ नहीं विद्या ही संसार है 
जो ज्ञान का पढ़ ले दो अक्षर वही तो विद्वान है। 
कुछ कर ना सके हम अब कुछ कर दिखलाएंगे।
 विद्या की देवी सरस्वती माता उनके चरण शीश झुकाएंगे। 
विद्या विना कुछ नहीं विद्या ही संसार है।

©Shreya Singh bhardwaj #Knowledge #book #Sarswatima #motivatedthoughts #motivation_for_life
विद्या विना कुछ नहीं विद्या ही संसार है।
 जो ज्ञान का है भरा वही तो बलवान हैं..|
जो छीन से ना छीन सके वही तो ज्ञान है। 
विद्या विना कुछ नहीं विद्या ही संसार है। 
देवी के देन है विद्या ऐसे ना तुम मुंह मोरो 
जो मांगे से ना मिल सके, वही गुरु का देन है। 
विद्या विना कुछ नहीं विद्या ही संसार है 
जो ज्ञान का पढ़ ले दो अक्षर वही तो विद्वान है। 
कुछ कर ना सके हम अब कुछ कर दिखलाएंगे।
 विद्या की देवी सरस्वती माता उनके चरण शीश झुकाएंगे। 
विद्या विना कुछ नहीं विद्या ही संसार है।

©Shreya Singh bhardwaj #Knowledge #book #Sarswatima #motivatedthoughts #motivation_for_life