मैं बुला न सका, वो भी आई नहीं, प्रीत उसने भी अपनी, दिखाई नहीं..!! अब तलक सोचता हूँ, ख़ता मैं मेरी, कमी उसने भी कोई, बताई नहीं..!! मैं भुला दूँ उसे, ऐसा मुमकिन नहीं, झूठ मैंने कसम, कोई खाई नहीं..!! उसको भी याद हरदम, रहेगी मेरी, मैंने भी उसकी फ़ोटो, जलाई नहीं..!! उसकी यादों में जागे, न हों भोर तक, रात ऐसी अभी तक, तो आई नहीं..!! जबसे उसने है तोड़ा, ये दिल "मतवाला", सच है धड़कन कभी, मुस्कुराई नहीं..!! सच है #धड़कन #मुस्कुराना भूल गयी..... #udquotes #udghazals #प्रीत #कसम #फ़ोटो