White माँ बाप के बिना हर विजय भी पराजय लगती हैं आज फ़िज़ाओं में मोहब्बत की साज़िश लगती हैं हर दिन सोचता हूँ अपने यार के बारे में , उसके प्यार के बारे में दिल से जज़्बात लिखने की गुज़ारिश लगती हैं पहले के ज़माने में सुकून था , कुछ करने का जूनून था आज की दुनिया बस पैसों की नुमाइश लगती हैं मोहब्बत पाने का नहीं खोने का नाम हैं दूर रह कर एक दूसरे के होने का नाम हैं आज हवाओं में आया फ़िर इश्क़ का पैगाम हैं ना जाने क्या खता हो गयी वोह हमसे उम्र भर के लिए ख़फ़ा हो गयी हम सब की ज़िन्दगी भी एक टूटे हुए साज़ की फरमाइश लगती हैं 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji 💝💝 दिल की फरमाइश 💝💝 💝💝 जज़्बात की नुमाइश💝💝 #love_shayari #Sethiji #16Sept #Trending