सफ़्फ़ाक अदाओं ने तेरी क्या क़हर ढाया। मैं हो गया पागल तू कतई ज़हर कहलाया। हर कोई तेरे पीछे पड़ा है हाथ धोकर! मुझसे कहता है बाबड़े तू क्यों आया? ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "सफ़्फ़ाक" "saffaak" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है निर्दयी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है cruel, tyrant. अब तक आप अपनी रचनाओं में निर्दयी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द सफ़्फ़ाक का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- सतह-ए-दरिया का ये सफ़्फ़ाक सुकूँ है धोका ये तिरी नाव किसी वक़्त डुबो सकता है