Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत पहले हम मिले थे एक अनजान सी राह मे और कोई आरज

बहुत पहले हम मिले थे
एक अनजान सी राह मे
और कोई आरजू नहीं
बस रहूँ मैं उसकी पनाहों मे

ना मैं जानू ना वो जाने
फिर भी दिल उसे पहचाने
वो रूठा है जरा मुझसे
मैं आयी उसे मनाने

बहुत खास से जज्बात
अब दिल मे है मेरे
कुछ कहना चाहती हूँ मैं
कुछ एहसास है दिल में मेरे

मैं कहूँ तो क्या वो मानेगा
मेरे दिल का ये हाल 
हर वक्त दिल मे मेरे
है बस उसका ही खयाल #PoetInYou #pratishtha_sharma
बहुत पहले हम मिले थे
एक अनजान सी राह मे
और कोई आरजू नहीं
बस रहूँ मैं उसकी पनाहों मे

ना मैं जानू ना वो जाने
फिर भी दिल उसे पहचाने
वो रूठा है जरा मुझसे
मैं आयी उसे मनाने

बहुत खास से जज्बात
अब दिल मे है मेरे
कुछ कहना चाहती हूँ मैं
कुछ एहसास है दिल में मेरे

मैं कहूँ तो क्या वो मानेगा
मेरे दिल का ये हाल 
हर वक्त दिल मे मेरे
है बस उसका ही खयाल #PoetInYou #pratishtha_sharma
nojotouser4092809090

Pratishtha

New Creator