Nojoto: Largest Storytelling Platform

लहरों का किनारों से लगकर टूट जाना आवाज का हलक में

लहरों का किनारों से लगकर टूट जाना
आवाज का हलक में आकर अंदर ही अंदर 
उतर जाना... 
मोहब्बत के एहसास से भी दूर जाना 
कितना कुछ खामोशी का खामोशी से 
हमसे छीन कर ले जाना... 
 हम सब कुछ देखते रहते हैं खामोश
 नि:शब्द और जाने देते हैं 
अपने सबसे प्रिय और खास चीजों को 
खुद से दूर... 

अपूर्वा शुक्ला✍️🍁

©ApoorvaShukla
  #Dil__ki__Aawaz 
#Adhure 
#SAD 
#Dard 
#baatein