Nojoto: Largest Storytelling Platform

भाग दौड़ भरी इस ज़िन्दगी में क्या किसी को है ये खब

भाग दौड़ भरी इस ज़िन्दगी में 
क्या किसी को है ये  खबर 
कब खाक में मिल जाएगी 
क्या किसी का है इस पे पकड़ ,

माना की बाकि है अनेकों काम अभी 
तय करने है राहें स्वप्न सफर ,
पर कुछ देर ठहर जा कर विश्राम 
कुछ अपनी सुना ,कुछ मेरी सुन 
मिटा के थकान मन की ,
राह थोड़ी सरल कर ले ,
फिर चल देना स्वप्न सफर की राहों पे ||

©Ayesha Aarya Singh #Twowords 
#Bhagdor 
#poem 
#nojoto✍✍ 
#Zindagi 
#nojotohindi 
#Popular 
#NojotoTopicalHindiQuoteStatic
भाग दौड़ भरी इस ज़िन्दगी में 
क्या किसी को है ये  खबर 
कब खाक में मिल जाएगी 
क्या किसी का है इस पे पकड़ ,

माना की बाकि है अनेकों काम अभी 
तय करने है राहें स्वप्न सफर ,
पर कुछ देर ठहर जा कर विश्राम 
कुछ अपनी सुना ,कुछ मेरी सुन 
मिटा के थकान मन की ,
राह थोड़ी सरल कर ले ,
फिर चल देना स्वप्न सफर की राहों पे ||

©Ayesha Aarya Singh #Twowords 
#Bhagdor 
#poem 
#nojoto✍✍ 
#Zindagi 
#nojotohindi 
#Popular 
#NojotoTopicalHindiQuoteStatic