मुझे एक दूसरे से दूर रहना डराता है, उनका हमें नजरअंदाज करना डराता है, एक दूसरे को खो ना दे यह बात मुझे डराती है, हो जाये ना हमसे कोई भूल ये बात डराती है, मिल न जाए प्यार में धोखा कही ये बात मुझे डराती हैं, हमारे प्यार को कोई समझेगा या नहीं यह बात मुझे लगाती है, लड़कर कहीं खत्म ना कर ले हमारे रिश्ते यह बात मुझे डराती है, बहुत सुना जिस्म से होने वाले प्यार के बारे में ये बात मुझे डराती हैं। #Love #QandA #Nojoto #Nojotolines #Nojotohindi