तुमसे मिलने का कोई बहाना बने, जल्द ही बस, हमारा घराना बने। जान लो तुम सनम, हम तुम्हारे हुए, अब भले चाहे, दुश्मन ज़माना बने। एक नया शेर एक पुराने के साथ। जज़्बात वही हैं। इज़हार समझ लो, इकरार समझ लो, इसे मेरी मोहब्बत समझ लो। ~ इकराश़ #YqBaba #YqDidi #इकराश़नामा #मतला #शेर