Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ तो बात होती है तस्वीरों में ये लम्हों को कभी

कुछ तो बात होती है 
तस्वीरों में ये लम्हों को 
कभी खोने नहीं देती।
कभी किसी को किसी से
पराया होने नहीं देती ।
सुना है तस्वीरों की 
जुबान नहीं होती
कहती है बहुत कुछ शायद 
बस किसी की याद कम 
होने नहीं देती।।
बेजुबान हो कर भी
बहुत कुछ बताती है
तस्वीर ही है जो 
अपनों के करीब लाती है
जिंदगी को और भी 
अदभूत बनाती है।।
#arjunabunty कुछ तो बात होती है 
तस्वीरों में ये लम्हों को 
कभी खोने नहीं देती।
कभी किसी को किसी से
पराया होने नहीं देती ।
सुना है तस्वीरों की 
जुबान नहीं होती
कहती है बहुत कुछ शायद
कुछ तो बात होती है 
तस्वीरों में ये लम्हों को 
कभी खोने नहीं देती।
कभी किसी को किसी से
पराया होने नहीं देती ।
सुना है तस्वीरों की 
जुबान नहीं होती
कहती है बहुत कुछ शायद 
बस किसी की याद कम 
होने नहीं देती।।
बेजुबान हो कर भी
बहुत कुछ बताती है
तस्वीर ही है जो 
अपनों के करीब लाती है
जिंदगी को और भी 
अदभूत बनाती है।।
#arjunabunty कुछ तो बात होती है 
तस्वीरों में ये लम्हों को 
कभी खोने नहीं देती।
कभी किसी को किसी से
पराया होने नहीं देती ।
सुना है तस्वीरों की 
जुबान नहीं होती
कहती है बहुत कुछ शायद
nojotouser5515094942

Arjuna Bunty

New Creator