Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दूर होती वो मुझसे तो समझ आता पर पास हे वो म

White दूर होती वो मुझसे तो समझ आता 
पर पास हे वो मेरे फिर भी मुझे उसकी याद आ रही हे
ना जाने जिंदगी कोन से मोड़ पर खड़ी हे
वो पास है मेरे फिर भी मुझसे दूर जा रही है
दिन में चैन नहीं ना रात को सोने देती है
बस कुछ इसी तरह उसकी याद मुझे सता रही हे
ना जाने क्यों वो पास हे मेरे पर मुझे उसकी याद आ रही है
सुबह गुड मॉर्निंग रात को गुड नाइट के बिना जो सोती ना थी 
वो आज मुझे कुछ बोले बिना सो रही हे
वो पास हे मेरे फिर भी मुझे उसकी याद आ रही हे
पुराने दिनों की बाते मुझे आज बहोत सता रही है
वो पास है मेरे फिर भी मुझे उसकी याद आ रही है
मिलने को वक्त नहीं 
बात करने के लिए बात नही 
और गैरो से बाते बहोत सारी हो रही है
वो पास है मेरे पर ना जाने क्यों मुझे उसकी याद आ रही है

©Parth Soni
  #sad_quotes 
#Love 
#loV€fOR€v€R 
#spparthsoni 
#parthsclan  प्यार पर कविता प्रेम कविता हिंदी कविता हिंदी कविता कविताएं
parthsoni7987

Parth Soni

Growing Creator

#sad_quotes Love loV€fOR€v€R #spparthsoni #parthsclan प्यार पर कविता प्रेम कविता हिंदी कविता हिंदी कविता कविताएं

189 Views