Nojoto: Largest Storytelling Platform

केला के पातैया से घाट से सजल बा, छठ के गीतों से ब

केला के पातैया से घाट से सजल बा, 
छठ के गीतों से बिहार गुजल बा
आस्था के भक्ति में हर लोग सजल बा, 


सबसे खास दिन है आज आदित्य गोसाई का
धरती के कन कन में गूंजे गीत छठी महारानी का, 
सजाओ हर घाट गंगा के देखो इसमें कितने तरंग है आई, 
देखो सूर्य देव निकल पड़े, श्वेत घोड़े वाले रथ लिए, 
इनकी कृपा से सुने आँगन में भी किलकारी गूंजते है
नाग असुर गंधर्व क्या देवी देवता भी इन्हे पूजते है
सूर्य की प्रकाश के बिना दुनिया में छा जाती है अंधकार
हम भी आज इन भक्ति मे खो जाये
चलो आज हम मिलकर महा सूर्य छठी की पर्व मनाये,

©Amrit Yadav #fling #Feel #pyaar #Emotional 

#chhathpuja
केला के पातैया से घाट से सजल बा, 
छठ के गीतों से बिहार गुजल बा
आस्था के भक्ति में हर लोग सजल बा, 


सबसे खास दिन है आज आदित्य गोसाई का
धरती के कन कन में गूंजे गीत छठी महारानी का, 
सजाओ हर घाट गंगा के देखो इसमें कितने तरंग है आई, 
देखो सूर्य देव निकल पड़े, श्वेत घोड़े वाले रथ लिए, 
इनकी कृपा से सुने आँगन में भी किलकारी गूंजते है
नाग असुर गंधर्व क्या देवी देवता भी इन्हे पूजते है
सूर्य की प्रकाश के बिना दुनिया में छा जाती है अंधकार
हम भी आज इन भक्ति मे खो जाये
चलो आज हम मिलकर महा सूर्य छठी की पर्व मनाये,

©Amrit Yadav #fling #Feel #pyaar #Emotional 

#chhathpuja
amrityadav4255

Amrit Yadav

New Creator
streak icon3