तुमने जब से हम से मुंह मोड़ा है दिल की राहों पर कांटों को जो बिखेरा है अब चलना भी बड़ा मुश्किल है इन राहों पर आह तक नहीं निकलती अब इस दिल से क्यों कि यह दर्द जो तूने दिए हैं जो ना अब तेरा है सिर्फ मेरा है #loveshayaries