Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ऐसा प्यार इस डिजिटल दुनिया में खत वाला प्यार

एक ऐसा प्यार

इस डिजिटल दुनिया में खत वाला प्यार

शाम को चाय की थड़ी पे साथ बैठने वाला यार

जो तोहफा नहीं उसके पीछे का प्यार समझे

जिसे हो सिर्फ मेरी चाह, ना हो मेरे हालातों का खुमार


शहर की चकाचौंध से दूर हो पहाड़ों से प्यार

पुराने गानों का हो जिसे भुखार

खाने की हो शौकीन और हो स्ट्रीट फूड से भी लगाव

बस उसे देखते ही हो जाएं मेरी धड़कनें फरार


बारिश में भीगने को हो जो हमेशा तैयार

मेरी गलतियों पर हो जाए जो तेज तर्रार

बक बक वो करती रहे और मैं सुनता रहूं

एक ऐसा प्यार जिसकी तलाश में हूं मैं बेकरार

©Krishna
  #Love #Pyar #dreamgirl
krishnakumawat5583

Krishna

New Creator