Nojoto: Largest Storytelling Platform

कश्मकश कोई तमन्ना इतनी हावी कैसे हो सकती है मुझे

कश्मकश

कोई तमन्ना इतनी हावी कैसे हो सकती है
मुझे सारा का सारा कैसे ले सकती है
मेरी सूझ बूझ कहाँ है
मेरा वज़ूद कहाँ है
ये कैसा वेग है जो मुझे लिए जा रहा है
मैं कहाँ हूँ मुझे कौन चुरा रहा है
ये कैसी धुन है जो मेरे सर पर सवार है
ये खुमारी किसका कारोबार है
मेरी सुबह कहाँ है मेरी शब कहाँ है
मेरा पल कहाँ है मेरा पहर कहाँ है
मैं किसके लिए जी रही हूँ
मैं क्या पी रही हूँ
ये ग़म किसका है ये ख़ुशी किसकी है
क्या शक़्ल है जो मुझे बार बार दिखती है
ये कैसी नियती है ये कैसा नसीब है
ये कौन है जो मेरे इतने करीब है
ये वक़्त किसका है 
ये दौर किसका है
ये किसकी साजिश है ये किसिकी तरक़ीब है
मैं किसकी रक़ीब हूँ वो किसका हबीब है
मुझमें इतनी लापरवाही कैसे हो सकती है
मेरी बेख़ुदी कैसे खो सकती है
ये मैंने किसका होश सम्भाला है
मेरी आँखों में किसने क्या डाला है
मेरे सवालों के जवाब किसके पास है
मुझे किसका इंतज़ार है मुझे किसकी आस है
मेरा दिल आए रोज़ क्यों हताश है
बुझती क्यों नहीं जो ये प्यास है
ये ज़मीं पर कौन लेटा है
ये मैं हूँ या कोई लाश है।

©Ritu Nisha #sad_quotes  love poetry for her
कश्मकश

कोई तमन्ना इतनी हावी कैसे हो सकती है
मुझे सारा का सारा कैसे ले सकती है
मेरी सूझ बूझ कहाँ है
मेरा वज़ूद कहाँ है
ये कैसा वेग है जो मुझे लिए जा रहा है
मैं कहाँ हूँ मुझे कौन चुरा रहा है
ये कैसी धुन है जो मेरे सर पर सवार है
ये खुमारी किसका कारोबार है
मेरी सुबह कहाँ है मेरी शब कहाँ है
मेरा पल कहाँ है मेरा पहर कहाँ है
मैं किसके लिए जी रही हूँ
मैं क्या पी रही हूँ
ये ग़म किसका है ये ख़ुशी किसकी है
क्या शक़्ल है जो मुझे बार बार दिखती है
ये कैसी नियती है ये कैसा नसीब है
ये कौन है जो मेरे इतने करीब है
ये वक़्त किसका है 
ये दौर किसका है
ये किसकी साजिश है ये किसिकी तरक़ीब है
मैं किसकी रक़ीब हूँ वो किसका हबीब है
मुझमें इतनी लापरवाही कैसे हो सकती है
मेरी बेख़ुदी कैसे खो सकती है
ये मैंने किसका होश सम्भाला है
मेरी आँखों में किसने क्या डाला है
मेरे सवालों के जवाब किसके पास है
मुझे किसका इंतज़ार है मुझे किसकी आस है
मेरा दिल आए रोज़ क्यों हताश है
बुझती क्यों नहीं जो ये प्यास है
ये ज़मीं पर कौन लेटा है
ये मैं हूँ या कोई लाश है।

©Ritu Nisha #sad_quotes  love poetry for her
ritusharma9326

Ritu Nisha

New Creator