Nojoto: Largest Storytelling Platform

पापा .... वो जो हमारी छोटी -सी जिन्दगी में सबसे

पापा .... 
वो जो हमारी  छोटी -सी जिन्दगी में सबसे खुबसूरत  फरिश्ता है, 
जन्म-जन्मांतर तक जिनसे हमारा एक अटूट रिश्ता है, 
बचपन मेरा जिनके असीम प्रेम के छांव तले बिता है। 

पापा ..... 
दिन हो या रात वक्त - बेवक्त अपने गोद में हमें खेलाने वाले.... 
और एकाएक  पास मेरे आकर हमें अक्सर हंसाने वाले .... 
अक्सर अपनी उंगली थमाकर हमें पूरे भरोसे के साथ चलना सीखाने वाले..... 
जो अपने कंधों पर बिठकर हमें मलमास और दशहरे के ढेरों मेला घूमाने वाले.... 
जो हमें हमारे हर जन्मदिवस पर नयी फ्राॅक,नयी चप्पल , नये  हेयरबैंड दिलाने वाले। 
पापा.......
बचपन में 1-100 तक  Counting और 1-25 तक Table याद करवाने वाले.... 
"A से Z" तक और "अ से ज्ञ" तक अंग्रेजी और हिंदी वर्णमाला सही - सही हमें लिखना-पढ़ना सिखाने वाले.... 
स्कूल में हमारा दाखिला करवाने हरदिन स्कूल तक पहुँचाने और छुट्टी होने पर घर ले जाने वाले .... 
शरारत करने पर मम्मी की डांट और मार से अक्सर बचाने वाले । 

पापा....... 
स्कूल की Examination से लेकर बोर्ड की Examination पर मेरा हौसला बढा़ने वाले .... 
Weekly Test Result से लेकर बोर्ड के Result तक साथ में खुशियाँ मनाने वाले .... 
स्कूल- काॅलेज में बेहतर प्रदर्शन कर Prize घर लाने पर उसे देखकर मुस्कुराने वाले .... 
स्कूल -काॅलेज के छात्र- अभिभावक सभाओं में मेरा नाम पुकारे जाने पर स्वयं और हमपर गर्वान्वित होने वाले... 
जिंदगी की हरेक परिस्थितियों का डटकर सामना करने के लिए सिखाने वाले। 

पापा.... 
कभी हमारी बनी अधपकी रोटी को भी तारीफ कर मुस्कुराकर चुपचाप खा लेने वाले... 
कभी हमारे बने भोजन में हजारों नुक्ख निकालने वाले ... 
हर सुबह फोन करके हमें उठाने से लेकर जाओ नहा लेना कहने वाले... 
Time से खाना खाने को कहने से लेकर "बहुत रात हो गयी , T. V. बंद करो और जाओ सो जाओ अब कहने वाले ... 
और आखिर में हर शाम को लूडो की हमारी पक्की गोटी पीटकर हमें  हराने वाले। 

वाकई में मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब बेटी हूँ जो आप जैसे पापा हमें इस जन्म में मिले। 

Happy Father's Day 💕💕💐
🍫🍫🍫🍫🍫🍫🎂🎂☺☺

— Arti Kumari Athghara ✍✍

— 💗🌛Moon🌛💗 #FathersDay 
#nojotooriginal 
#nojotohindi 
#Artikri 
#nojotobesthindiquotes
पापा .... 
वो जो हमारी  छोटी -सी जिन्दगी में सबसे खुबसूरत  फरिश्ता है, 
जन्म-जन्मांतर तक जिनसे हमारा एक अटूट रिश्ता है, 
बचपन मेरा जिनके असीम प्रेम के छांव तले बिता है। 

पापा ..... 
दिन हो या रात वक्त - बेवक्त अपने गोद में हमें खेलाने वाले.... 
और एकाएक  पास मेरे आकर हमें अक्सर हंसाने वाले .... 
अक्सर अपनी उंगली थमाकर हमें पूरे भरोसे के साथ चलना सीखाने वाले..... 
जो अपने कंधों पर बिठकर हमें मलमास और दशहरे के ढेरों मेला घूमाने वाले.... 
जो हमें हमारे हर जन्मदिवस पर नयी फ्राॅक,नयी चप्पल , नये  हेयरबैंड दिलाने वाले। 
पापा.......
बचपन में 1-100 तक  Counting और 1-25 तक Table याद करवाने वाले.... 
"A से Z" तक और "अ से ज्ञ" तक अंग्रेजी और हिंदी वर्णमाला सही - सही हमें लिखना-पढ़ना सिखाने वाले.... 
स्कूल में हमारा दाखिला करवाने हरदिन स्कूल तक पहुँचाने और छुट्टी होने पर घर ले जाने वाले .... 
शरारत करने पर मम्मी की डांट और मार से अक्सर बचाने वाले । 

पापा....... 
स्कूल की Examination से लेकर बोर्ड की Examination पर मेरा हौसला बढा़ने वाले .... 
Weekly Test Result से लेकर बोर्ड के Result तक साथ में खुशियाँ मनाने वाले .... 
स्कूल- काॅलेज में बेहतर प्रदर्शन कर Prize घर लाने पर उसे देखकर मुस्कुराने वाले .... 
स्कूल -काॅलेज के छात्र- अभिभावक सभाओं में मेरा नाम पुकारे जाने पर स्वयं और हमपर गर्वान्वित होने वाले... 
जिंदगी की हरेक परिस्थितियों का डटकर सामना करने के लिए सिखाने वाले। 

पापा.... 
कभी हमारी बनी अधपकी रोटी को भी तारीफ कर मुस्कुराकर चुपचाप खा लेने वाले... 
कभी हमारे बने भोजन में हजारों नुक्ख निकालने वाले ... 
हर सुबह फोन करके हमें उठाने से लेकर जाओ नहा लेना कहने वाले... 
Time से खाना खाने को कहने से लेकर "बहुत रात हो गयी , T. V. बंद करो और जाओ सो जाओ अब कहने वाले ... 
और आखिर में हर शाम को लूडो की हमारी पक्की गोटी पीटकर हमें  हराने वाले। 

वाकई में मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब बेटी हूँ जो आप जैसे पापा हमें इस जन्म में मिले। 

Happy Father's Day 💕💕💐
🍫🍫🍫🍫🍫🍫🎂🎂☺☺

— Arti Kumari Athghara ✍✍

— 💗🌛Moon🌛💗 #FathersDay 
#nojotooriginal 
#nojotohindi 
#Artikri 
#nojotobesthindiquotes