Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कत्ल की रात" - A Revenge Story मुझे रात को अक्सर

"कत्ल की रात" - A Revenge Story 
मुझे रात को अक्सर देर से सोने की आदत थी।  एक रात को
 मुझे जल्दी नींद आ गई । लेकिन उसी रात हमारे पड़ोस में 
एक घर में खून हो गया।  लोगों ने मुझसे कहा हमने आपको 
उस घर में देखा है । लोगों ने मुझे घेर लिया और पुलिस को 
भी बुला लिया । तब मैंने अपनी सफाई में कहा। आप भूल 
रहे हैं मुझे नींद में चलने की आदत है। नींद में चलते हुए उस 
घर में पहुंच गया था। वहीं पर आप लोगों ने मुझे देखा होगा। 
लेकिन आपने यह नहीं देखा कि मैं वहां से दोबारा लौट कर 
अपने घर पर भी आ गया था।  मैंने कोई कत्ल नहीं किया है।
 सीसीटीवी फुटेज में आप चेक कर सकते हैं। सीसीटीवी 
फुटेज में यह साफ दिख रहा था कि मैं वहां से अपने घर 
लौट आया। लोगों को तसल्ली हो गई उन्होंने मुझे घर जाने 
दिया । लेकिन दरअसल यह मेरे प्लानिंग का हिस्सा था
 मुझे उस लड़की से अपनी बेवफाई का बदला लेना था 
इसलिए मैं दोबारा खिड़की से उसके घर में दाखिल हुआ। 
मैंने बड़ी सफाई से उसका कत्ल किया और अपने घर पर 
आकर सो गया। पुलिस के पास पुख्ता सबूत ना होने की 
वजह से मुझे आज तक मुझे वह पकड़ नहीं पाई!

©SumitGaurav2005
  "कत्ल की रात" - A Revenge Story #suspense #Thriller #Murder #katil #katilkaun #mystery #murdermystery #sumitkikalamse #sumitmandhana #story

"कत्ल की रात" - A Revenge Story suspense Thriller Murder katil katilkaun mystery murdermystery sumitkikalamse sumitmandhana story

1,181 Views