Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ खुद से चंद सवाल करे, तर्ज़ ए तीरगी को उजाल करे।

आओ खुद से चंद सवाल करे,
तर्ज़ ए तीरगी को उजाल करे।

शक वजूद पर बहुत कर लिया, 
अब अक्स को अपने ज़लाल करे।

ता-उम्र मानी है गैरो की हर रज़ा,
खुद के फैसलों को बेमिसाल करे।

जब यकीन खुद पर कर न सके ,
बीती बातों का क्या मलाल करें ।

दरिया को सूखते देखा है शिल्पी,  
फिर आँसुओ का क्या खयाल करे। गज़ल 

तर्ज़ ए तीरगी: अँधेरो के तरीके 
जलाल, उजाल: brighten



#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdiary #yqghazal #yqlove
आओ खुद से चंद सवाल करे,
तर्ज़ ए तीरगी को उजाल करे।

शक वजूद पर बहुत कर लिया, 
अब अक्स को अपने ज़लाल करे।

ता-उम्र मानी है गैरो की हर रज़ा,
खुद के फैसलों को बेमिसाल करे।

जब यकीन खुद पर कर न सके ,
बीती बातों का क्या मलाल करें ।

दरिया को सूखते देखा है शिल्पी,  
फिर आँसुओ का क्या खयाल करे। गज़ल 

तर्ज़ ए तीरगी: अँधेरो के तरीके 
जलाल, उजाल: brighten



#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdiary #yqghazal #yqlove