राह में मुश्किलों का आना सम्भव है, तेरा मुश्किलों से डर जाना भी सम्भव है, सफ़र में हमसफ़र मिल जाना भी सम्भव है, फिर रस्ते में उसका बिछड़ जाना भी सम्भव है, सपनों को हकीकत में बदलने का जज्बा रखने वाले, अपने हौसलों से अपने ख्वाबों की उड़ान भरने वाले, परवाह अपने आड़े आने वाली मुश्किलों की करते नहीं, हो तूफान रास्तों में मगर मंजिल चाहने वाले कभी डरते नहीं, डर गए अगर आने वाले तूफानों से यूं ही तो सब असम्भव है, और अगर निडर आगे बढ़ गए तो समन्दर लांघना भी सम्भव है। :—🤜✍️@my_pen_my_strength✍️🤛—: सुप्रभात। यही वो मंत्र है जो आत्मविश्वास देता है। यही वो मंत्र है जो ऊर्जा देता है। हर स्थिति में सोचिए कि सम्भव है। #सम्भवहै #hindi #tales #my_pen_my_strength #motivation #hindishayari #possible #strength