जब से आप आई हो मेरे जीवन में बहार छाईं है बंजर मन की जमीं पे आहिस्ता आहिस्ता खुशियों की वर्षा हो पाई है सिर्फ बेहना नहीं मेरे जीवन की परछाईं हो आप जो कुछ मैं आज देख रहा ,महसूस कर रहा जो कुछ भी आज मुझे मिला वो खूबसूरत नजारा हो आप मैं अदना बालक कैसे बयां कर दूं चरित्र आपकी अरे स्याही पकड़ी खुदा हो आप मेरे चेहरे पे जो हर दफा खिलता वो प्यारी मुस्कान हो आप सुन मिले दिल को सुकून वो नायाब आवाज हो आप मिले ऐसी मुकाम आपको जो निकलो आप तो बाहर बस एक ही नाम गूंजे ज़ुबिना जूबिना ज़ुबिना ज़ुबिना दिल से निकले हर दफा बस यही दुआ हर जन्म बनो आप मेरी बहन हर जन्म बनो आप मेरी बहन बेहद मुहब्बत बहन 😍😍😍😍❤❤ Dedicating a #testimonial to Zubina Anjum सिर्फ बहन नहीं बहत कुछ हो आप #खास_हो_तुम #yqdidi #yqbaba Zubina Anjum Love you 😍😍😍😘😘😘😘