Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब एकांकी जीवन होता है जब अतिशय मन पीड़ित होता है ज

जब एकांकी जीवन होता है
जब अतिशय मन पीड़ित होता है
जब भीड़ सामने होती है
पर आदर बहुत चूभन होती है

जब अपवादों के झोको में 
ख़्वाब रूठ से जाते है
जब चेहरे पर मुस्कान लिए
अंदर ही अंदर टूट से जाते है

उलझती हुई मन की गाठे
जब आशा खोल न पाती है
तब जीवन जीने से ज्यादा 
आसान मौत हो जाती है
 मौत कौन चाहता है 
#mautkaunchahtahain #collab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Anchal Mishra
जब एकांकी जीवन होता है
जब अतिशय मन पीड़ित होता है
जब भीड़ सामने होती है
पर आदर बहुत चूभन होती है

जब अपवादों के झोको में 
ख़्वाब रूठ से जाते है
जब चेहरे पर मुस्कान लिए
अंदर ही अंदर टूट से जाते है

उलझती हुई मन की गाठे
जब आशा खोल न पाती है
तब जीवन जीने से ज्यादा 
आसान मौत हो जाती है
 मौत कौन चाहता है 
#mautkaunchahtahain #collab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Anchal Mishra