जा रहे हो तो जाओ मैं नहीं रोकूंगा, दूरियां दिल से निभाओ मैं नहीं टोकुंगा, मगर अब दोबारा मेरी ज़िन्दगी में आना मत, अपने यादों के जरिए दिल को तड़पाना मत, कभी तेरे प्यार की कसमें खाता नहीं थकता था, तेरा नाम हर पल अपने होठों पे सहेज के रखता था, लेकिन अब मैं पूरी कोशिश करूंगा तुम्हें भुला देने की, तेरी यादों को अब अपने दिलो दिमाग से निकाल देने की, वादा करता हूं मैं कि अब तुम्हारे बारे में नहीं सोचूंगा, अगर जा रहे हो तो जाओ आज मैं तुम्हें नहीं रोकूंगा। :—💔✍️@my_pen_my_strength✍️💔—: जा रहे हो तो... #जारहेहो #hindi #tales #love #broken_heart #justgoaway #nevercomeback #dontneedyouanymore