Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "सफ़र ये तेरा हैं, तो थोड़ा मेरा भी हैं" मु

White  "सफ़र ये तेरा हैं, तो थोड़ा मेरा भी हैं"

मुसाफिर बन गया हूं तेरी मंजिलों का,
तेरे हर काम को अंजाम देना चाहते हैं।
कुछ कम तुम करो, कुछ हम करे कम, 
फसाने जो मंजिलों तक ले जाते हैं।

वक्त के हर लम्हों में तेरी ही याद शामिल हैं,
तेरी चाहतों के आगे ही, ख़्वाइशें अपनी छुपाते हैं।
दीदार को तरसते हैं हम बार बार,
 बचाने को आबरू तेरी, नज़रे अपनी झुकाते हैं।

ये दिन बदले हैं जैसे, रात भी बदल जाती हैं,
गुजर रहे हैं लम्हे इन्हीं ख्यालों में, पास होते हो तो,
 किसी बहाने बात तो हो जाती हैं,
तुम जो दूर हो हम से, दिल को तो याद आती हैं।

ये महज़ ख्याल नहीं, हकीक़त भी हैं,
सफ़र ये तेरा हैं, तो थोड़ा मेरा भी हैं।।

©Varun Mahera #Thinking  love shayari shayari on life most romantic love shayari in hindi  quotes on love love story
White  "सफ़र ये तेरा हैं, तो थोड़ा मेरा भी हैं"

मुसाफिर बन गया हूं तेरी मंजिलों का,
तेरे हर काम को अंजाम देना चाहते हैं।
कुछ कम तुम करो, कुछ हम करे कम, 
फसाने जो मंजिलों तक ले जाते हैं।

वक्त के हर लम्हों में तेरी ही याद शामिल हैं,
तेरी चाहतों के आगे ही, ख़्वाइशें अपनी छुपाते हैं।
दीदार को तरसते हैं हम बार बार,
 बचाने को आबरू तेरी, नज़रे अपनी झुकाते हैं।

ये दिन बदले हैं जैसे, रात भी बदल जाती हैं,
गुजर रहे हैं लम्हे इन्हीं ख्यालों में, पास होते हो तो,
 किसी बहाने बात तो हो जाती हैं,
तुम जो दूर हो हम से, दिल को तो याद आती हैं।

ये महज़ ख्याल नहीं, हकीक़त भी हैं,
सफ़र ये तेरा हैं, तो थोड़ा मेरा भी हैं।।

©Varun Mahera #Thinking  love shayari shayari on life most romantic love shayari in hindi  quotes on love love story
varunmahera6191

Varun Mahera

New Creator