Nojoto: Largest Storytelling Platform

मासूमियत के आड़ में यहां, अपनों के ग

मासूमियत के आड़ में यहां,
              अपनों के गुनहगार देखे है !
खुले आम अपना तरूफ करते ,
              सजा के हकदार देखे है !!

मुखोटों के पीछे छिपे चहरों को,
              मुस्कुराते बार बार देखे है !
तराजू पर तोलते रिश्तों को ,
               यहां  हर बार देखे है !!

खनकते सिक्को का अंदाज़ अपना,
          चमक के यहां तरफदार देखे है !
इंसानियत कब तक जिंदा रहे ,
          लगते मुर्दों के बाज़ार देखे हैं !!

 सिपाही कब तक लड़ता रहे ,
                  यहां बिकते सरदार देखे है !
 हालातों की अब किसे शिकायत करू,
            जब यहां लूटते दरबार देखे है !!

©sandeep delu #India #shayri #na #Tu #Tha #ESA #kyu 

#sunkissed
मासूमियत के आड़ में यहां,
              अपनों के गुनहगार देखे है !
खुले आम अपना तरूफ करते ,
              सजा के हकदार देखे है !!

मुखोटों के पीछे छिपे चहरों को,
              मुस्कुराते बार बार देखे है !
तराजू पर तोलते रिश्तों को ,
               यहां  हर बार देखे है !!

खनकते सिक्को का अंदाज़ अपना,
          चमक के यहां तरफदार देखे है !
इंसानियत कब तक जिंदा रहे ,
          लगते मुर्दों के बाज़ार देखे हैं !!

 सिपाही कब तक लड़ता रहे ,
                  यहां बिकते सरदार देखे है !
 हालातों की अब किसे शिकायत करू,
            जब यहां लूटते दरबार देखे है !!

©sandeep delu #India #shayri #na #Tu #Tha #ESA #kyu 

#sunkissed