White उन्हें ढूंढते - ढूंढते खुद को खो बैठे हैं और वो जो मरते थे मुझ पर कभी किसी और को दिल दे बैठे है, अब यकीं तो नही कि मुहब्बत जैसा भी कुछ होता है पर खुद की और देखते हैं तो सवाल खुद से होता है ! क्या मुहब्बत एक तरफा ही होती है? और जो नही तो फिर मुहब्बत दो लोगो में कैसी होती है? क्या दो लोग एक जैसी ही चाहत रखते है? आवाज आई " नहीं " एक मरता है और दूजा जीता है एक पाता है और दूजा खोता है.. फ़र्क बस इतना सा है !! जो जीता है वो ही पाता है और जो मरता है बस वही अकेला खोता है.. जो खो गया मरकर वो दीवाना कहलाया ' जो सिर्फ पाता रहा अकेला जीकर वो बेवफ़ा कहलाया.. तुम मुहब्बत में मर जाना मिट जाना पर कभी बेवफ़ा न कहलाना.. मुहब्बत करने वाले दिल से खुदा हो जाते हैं और जो मुहब्बत न समझे तो दिल से पत्थर हो जाते है.. पर एक दिन वो पत्थर भी चूर- चूर हो जाएगा जिस दिन उस पत्थर से सिर्फ पत्थर ही टकराएगा ! पर मुहब्बत जब तलक समझ किसी को आती है एक पत्थर तो दूसरा मुहब्बत में अकेली हस्ती हो जाती है। ©Bhoomi #Sad_Status #Muhabbat #Mohbbat quote on love @followers #followers #everyone #everyone love status