मुझमें मेरा बस एक कोना बाकी सब तेरा होना है एक सिरे को थाम के मुझको बस तुझमे खोना है रूह लपेटे चादर सी जो मेरे जिस्म को ढक ले तू ऐसी सुलझन में उलझ के तुझमें मुझको सोना है #सुलझन उलझन