Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुन ओ ऊधव ठाकरे,हम तुझ पर थूक रहे तुम बाला साहब की

सुन ओ ऊधव ठाकरे,हम तुझ पर थूक रहे
तुम बाला साहब की संतान नहीं,तेरा वो स्थान नहीं
आज बाला साहब भी रो रहे,कि कैसी मेरी औलाद है
सत्ता जिसके लिए सबसे पहले,धर्म कर्म उसके बाद है
बाला साहब की छवि पर,तुम सब ने है घात किया
जिनके वो हमेशा विरोधी रहे,तुमने उनका ही साथ दिया
आज हम सब पूछ रहे,की तू कौन है
जो साधु संत की हत्या पर भी,इस तरह से मौन है
सनातन धर्म के लिए,ये बहुत बड़ी क्षति है
क्या तेरी अंतरात्मा,तुझे नहीं कचोटती है
किस मिट्टी का बना है तू,जो इतना जल्दी बदल गए
हिन्दू सम्राट हुआ करते थे,अब सत्ता के लिए पिघल गए
हम सब पर जो वार हुए,उन पर जल्द मरहम लगाओ
हत्यारों के दण्ड की खातिर,जल्दी से ठोस कदम उठाओ
तेरे इन सभी कामों का,सब का लेखा जोखा है
क्या सोच कर तुझे सत्ता दी,ये उन सभी के साथ धोखा है
धिक्कार है तेरे लालच पर,सत्ता ने तुझे अंधा बना दिया
हिन्दू सम्राट की संज्ञा छीन गई, तुमने तो इसे धंधा बना दिया #Nojoto #writing #palghar #Murder #SAD #punishment
सुन ओ ऊधव ठाकरे,हम तुझ पर थूक रहे
तुम बाला साहब की संतान नहीं,तेरा वो स्थान नहीं
आज बाला साहब भी रो रहे,कि कैसी मेरी औलाद है
सत्ता जिसके लिए सबसे पहले,धर्म कर्म उसके बाद है
बाला साहब की छवि पर,तुम सब ने है घात किया
जिनके वो हमेशा विरोधी रहे,तुमने उनका ही साथ दिया
आज हम सब पूछ रहे,की तू कौन है
जो साधु संत की हत्या पर भी,इस तरह से मौन है
सनातन धर्म के लिए,ये बहुत बड़ी क्षति है
क्या तेरी अंतरात्मा,तुझे नहीं कचोटती है
किस मिट्टी का बना है तू,जो इतना जल्दी बदल गए
हिन्दू सम्राट हुआ करते थे,अब सत्ता के लिए पिघल गए
हम सब पर जो वार हुए,उन पर जल्द मरहम लगाओ
हत्यारों के दण्ड की खातिर,जल्दी से ठोस कदम उठाओ
तेरे इन सभी कामों का,सब का लेखा जोखा है
क्या सोच कर तुझे सत्ता दी,ये उन सभी के साथ धोखा है
धिक्कार है तेरे लालच पर,सत्ता ने तुझे अंधा बना दिया
हिन्दू सम्राट की संज्ञा छीन गई, तुमने तो इसे धंधा बना दिया #Nojoto #writing #palghar #Murder #SAD #punishment