मेरे प्यार को तजाहुल करके तू चैन से जी ना पाएगा, आज नहीं तो कल मेरा प्यार तुझे बहुत याद आएगा। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तजाहुल" "tajaahul" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है नज़रअंदाज़ करना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है ignorance. अब तक आप अपनी रचनाओं में नज़रअंदाज़ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तजाहुल का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - उन्हें तो सितम का मज़ा पड़ गया है कहाँ का तजाहुल कहाँ का तग़ाफ़ुल