Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो दुनिया को बातें बनाने भी दो उनका काम उनको करन

चलो दुनिया को बातें बनाने भी दो 
उनका काम उनको करने भी दो।
यह जो "अनाम" शिकायतें हैं तुम्हारी 
कोठरी में बंद कर दो,
चलो जिंदगी की एक नई शुरुआत कर दो।
जहां हो तुम सिर्फ तुम;
विचलित ना होना डगर से
ना दुनिया की अगर मगर से।।
चलते जाना राह में,
जब तक तुम पहुंच ना जाओ
मंजिल के आखिरी छोर पर।।
चलो दुनिया को बातें बनाने  भी दो...  दुनिया की सारी बातों को भूल 
चल राही संघर्षों की ओर चल।।
#गढ़वालीगर्ल 
#अनाम 
#uttrakhandi 
#मंज़िल   
#inspiration 
#morningmotivation
चलो दुनिया को बातें बनाने भी दो 
उनका काम उनको करने भी दो।
यह जो "अनाम" शिकायतें हैं तुम्हारी 
कोठरी में बंद कर दो,
चलो जिंदगी की एक नई शुरुआत कर दो।
जहां हो तुम सिर्फ तुम;
विचलित ना होना डगर से
ना दुनिया की अगर मगर से।।
चलते जाना राह में,
जब तक तुम पहुंच ना जाओ
मंजिल के आखिरी छोर पर।।
चलो दुनिया को बातें बनाने  भी दो...  दुनिया की सारी बातों को भूल 
चल राही संघर्षों की ओर चल।।
#गढ़वालीगर्ल 
#अनाम 
#uttrakhandi 
#मंज़िल   
#inspiration 
#morningmotivation