Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छा लगता है... एक मुद्दत हो गई तुझे बात किए हु

अच्छा लगता है...


एक मुद्दत हो गई तुझे बात किए हुए
मीठी सी खनकती आवाज में
तेरा मेरा  नाम लेना अच्छा लगता था.
प्यार से तुम बहुत कुछ कहा करती थी
चुपचाप बैठ कर सुनना बहुत अच्छा लगता था
तेरी हर बात में मेरा ही 
जिक्र हुआ करता था
अपने बारे में तुझे सुनना अच्छा लगता था.
तू रूठ जाती थी जब मैं टोकता था तुझे
फिर तुझे मानना अच्छा लगता था.
गलतफहमियों ने एक खामोशी की 
दीवार खड़ी कर दी हम 
दोनो के दरमिया 
कभी दीवार टाप कर तुझ से 
मिलने जाना अच्छा लगता  था.
एक मुद्दत हो गई तुझे बात किए हुए
तेरा प्यार से मेरा नाम लेना अच्छा लगता था।

©jeetkehra
  अच्छा लगता था...#nojoto#nojotoforyou#foryou#poetry MALLIKA  Beena Kumari pritam singh suryavanshi Ashis Barik Dinesh Kashyap