Nojoto: Largest Storytelling Platform

मायूस दिल की वजह न पूछो, हर शख़्स ने इसको तोड़ा है.

 मायूस दिल की वजह न पूछो,
हर शख़्स ने इसको तोड़ा है..!

दौलत की ख़ातिर किसी ने,
दोराहे पे लाकर छोड़ा है..!

सच्चे रिश्ते कच्चे धागों के,
हर किसी ने मुख यूँ मोड़ा है..!

ग़म का लगा सैलाब यहाँ अब,
सुख का साया थोड़ा है..!

रेंगने वाला अपने मतलब को,
अपनी क्षमता से अधिक यूँ दौड़ा है..!

आस्तीन में पलने वाले साँपों को,
हमने जीवन से खदेड़ा है..!

©SHIVA KANT
  #mayusdil