Nojoto: Largest Storytelling Platform

इत्तु सा पैग़ाम मेरे जीवन के यादगार पलों में से एक

 इत्तु सा पैग़ाम मेरे जीवन के यादगार पलों में से एक पल के नाम।
#बचपन #nojoto

ये pic. 21Nov2015 की हैं।
हमारे रोहतक में M.D.U. (university) हैं। 19,20,21 को यहाँ पहले बार गीता जयंती मनाई गई थी। तब मैंने भी अपना रचना सब के सामने रखी थी।
मैंने 3 फुट लंबी एक बंद गीता ,4 फुट लम्बी open गीता और एक बाँसुरी जो मेरी hight के बराबर थी। वहाँ आए लोगों को मेरी रचना बहुत अच्छी लगी बल्कि वो तीनों दिनों आए मेरी रचना को देखने। पहले दिन अकेल आए थे दूसरे दिनों अपने स्टाफ़ के साथ और तीसरे दिन अपनी family के साथ।
मुझे सब से मिलकर बहुत अच्छा लगा।उस दिन मुझे मेरे आर्ट ने सम्मान दिलाया। मुझे सम्मान देने हमारे रोहतक के D.C. (Sh. D.K.  behra), M.L.A. (Sh. Manish Grover) जो अब मंत्री हैं,Swami Param  Chetanya  जो समाज सेवा संघ के अध्यक्ष हैं और भी बड़ी -बड़ी हस्तियाँ आई थी। और ये pic. मेरे कॉलेज की prospectus में top पर हैं।  ये पल सब से अच्छी यादों में से एक पल हैं।
 इत्तु सा पैग़ाम मेरे जीवन के यादगार पलों में से एक पल के नाम।
#बचपन #nojoto

ये pic. 21Nov2015 की हैं।
हमारे रोहतक में M.D.U. (university) हैं। 19,20,21 को यहाँ पहले बार गीता जयंती मनाई गई थी। तब मैंने भी अपना रचना सब के सामने रखी थी।
मैंने 3 फुट लंबी एक बंद गीता ,4 फुट लम्बी open गीता और एक बाँसुरी जो मेरी hight के बराबर थी। वहाँ आए लोगों को मेरी रचना बहुत अच्छी लगी बल्कि वो तीनों दिनों आए मेरी रचना को देखने। पहले दिन अकेल आए थे दूसरे दिनों अपने स्टाफ़ के साथ और तीसरे दिन अपनी family के साथ।
मुझे सब से मिलकर बहुत अच्छा लगा।उस दिन मुझे मेरे आर्ट ने सम्मान दिलाया। मुझे सम्मान देने हमारे रोहतक के D.C. (Sh. D.K.  behra), M.L.A. (Sh. Manish Grover) जो अब मंत्री हैं,Swami Param  Chetanya  जो समाज सेवा संघ के अध्यक्ष हैं और भी बड़ी -बड़ी हस्तियाँ आई थी। और ये pic. मेरे कॉलेज की prospectus में top पर हैं।  ये पल सब से अच्छी यादों में से एक पल हैं।
jtyle3426160260797

ittu Sa

New Creator