Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज दिवाली पर माँ फिर तुम्हारी याद आयी हे, आज फिर ल

आज दिवाली पर माँ फिर तुम्हारी याद आयी हे,
आज फिर लब खामोश हे और आँखे भर आयी हे, 
माफ करना मुझे मे घर नहीं आ पाया,
लेकिन आज फिर मेरे दिल ने तुम्हारी यादो की सोगात पायी है,
जिंदगी कुछ इस तरह बन आयी हे,
समझ नही आता किसने ए पढाई बनाई है,
जब आज खुद की बनाई हुई दाल रोटी खाई है, 
तब आपके हाथो के बने पकवानो की याद आयी है,
बापू का बो पटाखो लाना,
दोडकर जाना पटाखो बाला बैग बापू के हाथ से लाना,
गलियो मे पटाखो की धूम मचाना ,
आज बचपन की मस्तीयाँ समझ आयी है,
माँ आज तुम्हारी बहुत याद आयी है, 
बो हम भाई-बहनो का, पटाखो के लिए आपस मे लडना झगड़ना , 
यह सब यादे दिल मे समायी है, 
माँ आज तुम्हारी बहुत याद आयी है,
मे अकेला हू इस अनजान शहर मेदु:ख इस बात का नही, 
बस दु:ख इस बात का है इस बार की पूजा आपने अकेले ही बनाई है,
माँ यह समस्या बस कुछ दिनो के लिए आयी हे,
आज हम एक दूसरे से अलग है,
यह तो अपनी मजबूरीयो की आज़माइश है,
बस कुछ दिन इंतज़ार और कर लो ,
एक दिन एसा आयेगा, तुम्हारा बेटा अफसर बन जाएगा,
हम सब भी इस शहर मे रहा करेगे,
हर बार साथ मे दिवाली मनाएगे,
एक बार फिर से हम भाई बहन धूम मचाएगे,
वक़्त सबका बदलता है, 
अपना भी वक़्त बदलेगा,
अपन भी इस शहर(indore) मे महल बनाएगे, 
बहुत सुन लिए दुनिया बालो के ताने,
अपना वक़्त आने पर सबको अपने जल्बे दिखाएगे।
                                                      i miss uhhh mom yade maa ki
आज दिवाली पर माँ फिर तुम्हारी याद आयी हे,
आज फिर लब खामोश हे और आँखे भर आयी हे, 
माफ करना मुझे मे घर नहीं आ पाया,
लेकिन आज फिर मेरे दिल ने तुम्हारी यादो की सोगात पायी है,
जिंदगी कुछ इस तरह बन आयी हे,
समझ नही आता किसने ए पढाई बनाई है,
जब आज खुद की बनाई हुई दाल रोटी खाई है, 
तब आपके हाथो के बने पकवानो की याद आयी है,
बापू का बो पटाखो लाना,
दोडकर जाना पटाखो बाला बैग बापू के हाथ से लाना,
गलियो मे पटाखो की धूम मचाना ,
आज बचपन की मस्तीयाँ समझ आयी है,
माँ आज तुम्हारी बहुत याद आयी है, 
बो हम भाई-बहनो का, पटाखो के लिए आपस मे लडना झगड़ना , 
यह सब यादे दिल मे समायी है, 
माँ आज तुम्हारी बहुत याद आयी है,
मे अकेला हू इस अनजान शहर मेदु:ख इस बात का नही, 
बस दु:ख इस बात का है इस बार की पूजा आपने अकेले ही बनाई है,
माँ यह समस्या बस कुछ दिनो के लिए आयी हे,
आज हम एक दूसरे से अलग है,
यह तो अपनी मजबूरीयो की आज़माइश है,
बस कुछ दिन इंतज़ार और कर लो ,
एक दिन एसा आयेगा, तुम्हारा बेटा अफसर बन जाएगा,
हम सब भी इस शहर मे रहा करेगे,
हर बार साथ मे दिवाली मनाएगे,
एक बार फिर से हम भाई बहन धूम मचाएगे,
वक़्त सबका बदलता है, 
अपना भी वक़्त बदलेगा,
अपन भी इस शहर(indore) मे महल बनाएगे, 
बहुत सुन लिए दुनिया बालो के ताने,
अपना वक़्त आने पर सबको अपने जल्बे दिखाएगे।
                                                      i miss uhhh mom yade maa ki
aajadsp4578

aajadsp

New Creator

yade maa ki