Bad Times कभी पूछो तुम ... तो बताऊ मैं... मोहब्बत कितने करते है तुझसे... ये दिखाऊ मैं... तेरे बगैर ना दिल लगता कभी मेरा... अपनी दिल की बेबसी सुनाऊ मैं... तू ही मेरी दुनिया है सनम... ये सारे जमाने को बताऊ मैं... गुस्सा हूं नराज भी हूं तुमसे. .. फिर भी तुमसे ही प्यार करू मैं.. पागल हूं थोड़ी बाबरी भी... तेरी तस्वीर से भी बाते करू मैं... कसम से तुझे कभी जुदा मत होना मुझसे... अपने खुदा से फरियाद करू मैं... कभी मिलो तुम... अपने हाले दिल बताऊ मैं... वक्त बुरा नहीं होता.. बस इंसान बदल जाते है.. #love#life badtime