सब्र से सुबह होती हैं जाम से शाम होती हैं कहीं कोई चैन से सोता कहीं नींद हराम होती हैं...!! मियां शायद कसूर अपना था यार दिल टूटने के बाद तमाम उम्र यही बातें फिर सरेआम होती हैं...!! और हर गरीब से छीन ली जाती हैं उसकी मोहब्बत आ के पैसों तले हर रिश्ते में दुआ सलाम होती हैं..!! ©battameez kalam garibi #LoveOrFriendship