क्या करते हो! चार दिन की जवानी है, जो शक्ल आज नूरानी है, अपना रंग रूप बदल लेगी। अगर निहारो खुद को तुम, वह फिर चेहरे पर भी नज़र आएगी, ए सखी! लिबास की चमक भी, आप ही निखर जाएगी।। ♥️ Challenge-818 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।