#सकारात्मकता "गर हार मिली तो वृक्ष बना, गर जीत मिली तो पर्ण बना, जो युद्ध धरा पर धीर बना, भय त्याग लड़ा, वह कर्ण बना, अभ्यास समय पर सिद्ध हुआ, जो चोट चखा नित गर्व बना, पाषाण सदा पाषाण रहा, जो ताप सहा वह स्वर्ण बना।" #चारण_गोविन्द #सकारात्मकता #चारण_गोविन्द #CharanGovindG #govindkesher #Isolated